Bengali Sarees: अगर आप उनमें से हैं जो साड़ी (Saree) पहनने का मौका ढूंढ़ते हैं तो आपके पास ये 5 बंगाली साड़ियां तो होनी ही चाहिए.
तांत साड़ियां बंगाल की पारंपरिक साड़ियों में से एक हैं और ये साड़ियां कॉटन से बनती हैं और ये सुंदर डिज़ाइन से भरपूर होती हैं.
बाटिक कपड़े पर की जाने वाली वैक्स-रेसिस्ट डाई टेक्नीक है जिसे कॉटन और सिल्क की साड़ियों पर किया जाता है. अगर आप साड़ी लवर हैं तो आपके पास ऐसी एक साड़ी तो होनी चाहिए.
छोटी सीधी चलने वाली सिलाई टेक्नीक कुर्ते के साथ-साथ साड़ियों पर भी की जाती है, जिससे मल्टी कलर डिज़ाइन बनते हैं. इस सिलाई को आम भाषा में 'चलती सिलाई' भी कहा जाता है.
ढाकाई जामदानी या सिर्फ ढाकाई के नाम से पॉपुलर साड़ी की उत्पत्ति मुख्य रूप से बांग्लादेश के ढाका से हुई है और अब यह साड़ी लवर्स के बीच दुनियाभर में फेमस है.
सबके ऑल टाइम फेवरेट लाल और सफेद साड़ी, जिसे महिलाएं त्योहारों और शुभ दिन पर पहनती है. ये साड़ी तो आपके पास होनी ही चाहिए.
यह भी देखें: National Handloom Day 2023: भारत की संस्कृति से जुड़ा है हैंडलूम दिवस, लाखों लोगों को मिलता है रोज़गार