सेलिब्रिटी इंस्पार्य्ड मेकअप काफी ट्रेंड में है, लेकिन क्या आपको भी मेकअप करना मुश्किल और काफी टाइम कंज्यूमिंग लगता है, तो इस बार आपको भूमि पेडनेकर का यह 5 मिनट मेकअप रूटीन फॉलो करना चाहिए.
मेकअप करने से पहले स्किन को प्रेप करना जरूरी है. इसके लिए भूमि सबसे पहले चेहरे पर हाइड्रेशन सीरम का इस्तेमाल करती हैं.
चेहरे को सीरम से हाइड्रेट करने के बाद फेस को कॉन्टूर करें. इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से हल्का सा डार्क टोन ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें.
चेहरे को कॉन्टोर करने के बाद पाउडर फाउंडेशन लगाएं. इसके लिए लिक्विड फाउंडेशन का यूज करें और अब आंखों के नीचे करेक्टर पेन लगाएं.
अब आई मेकअप करें. इसके लिए लाइट शेड आईशैडा का इस्तेमाल करें. इससे आपका मेकअप लुक ग्लोई नजर आएगा.
अब लिप्स के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करें और अपनी फेवरेट लिपस्टिक शेड लगाएं. यह शेड ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए. आखिर में मस्कारा लगाएं और स्प्रे से अपने मेकअप को सेट करें.
यह भी देखें: Makeup looks: जानें अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स के बारे में