Year Ender 2022: फैशन की दुनिया में हर साल कुछ नये फैशन एक्सपेरिमेंट्स ट्रेंड करते रहते हैं. पिछले साल यानि कि साल 2021 में को-आर्ड सेट के तौर पर ट्रैक पैंट्स और कंफर्टेबल जैकेट या टॉप का खूब ट्रेंड था तो वहीं इस साल इसकी जगह ब्लेज़र ने ले ली है.
यह भी देखें: Year Ender 2022: बुज़ुर्ग कपल के प्यार से लेकर टीचर के टीचिंग स्टाइल तक, इस साल वायरल हुई ये वीडियोज़
ब्लेज़र के साथ फ्लेयर्ड पैंट या वाइड लेग पैंट को खूब पसंद किया. फ्लोरल प्रिंट से लेकर प्लेन डिज़ाइन के ब्लेज़र और पैंट में दीपिका पादुकोण से लेकर अनन्या पांडे, सोनाक्षी सिन्हा और सारा अली खान समेत लगभग सारी बॉलीवुड सेलेब्स नज़र आईं. शॉर्ट्स हो या पैंट्स के साथ... इसमें ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्लेज़र्स ने हर मौके पर वाहवाही लूटी है.
दीपिका ने जहां ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र को ग्रेस किया तो अनन्या पांडे और सारा अली खान ने ब्रालेट के साथ इसे कैरी कर ज़बरदस्त बॉसलेडी लुक को कॉम्पलिमेंट किया.
यह भी देखें: Year Ender 2022: इस साल खाने के साथ हुआ ख़ूब अत्याचार, देखिए इस साल के सबसे अजीब फूड कॉम्बिनेशन्स