Blind Pimples: पिंपल्स चेहरे पर होने वाली काफी आम समस्या है. वहीं ब्लाइंड पिंपल्स भी काफी परेशान करते हैं. ये वो पिंपल्स हैं जो स्किन के अंदर होते हैं और जिनका मुंह नहीं होता. ये लंबे समय तक स्किन के नीचे रहते हैं जिससे दर्द और सूजन होने लगती है.
ब्लाइंड पिंपल्स तब होते हैं जब हेयर फॉलिकल्स तेल, बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स से भर जाते हैं.
यह भी देखें: Get Rid from Pimples: रातों-रात पाएं पिंपल्स से छुटकारा, बस आपको करना है ये काम
इनको ठीक करने के लिए रेटिनोइड्स या बेंज़ोइल पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही ऐसे प्रोडट्स का इस्तेमाल करें जो अल्कोहल फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हों. ऐसे प्रोडक्ट्स से आपके स्किन पोर्स बंद नहीं होंगे.
आपके लिए प्रो टिप- किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर लें.
यह भी देखें: Pimple Problems: कड़ी मशक्कत के बाद भी पिंपल्स से नहीं मिल रहा छुटकारा तो सोते समय ना करें ये 5 गलतियां