Blouse Hacks with Dupatta: शादी का सीजन शुरू हो गया है और अब आपको हर पार्टी में जाने से पहले लगेगा कि पहनने के लिए कुछ नया नहीं है. इससे बचने के लिए आप अपने अलग-अलग आउटफिट को मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं.
इसी तरह आप दुपट्टे से भी अलग तरह से ब्लाउज को स्टाइल कर सकते हैं, जिसे आप साड़ी, स्कर्ट और प्लाज़ो के साथ पहन सकते हैं. इस हैक को इंस्टाग्राम पर @divyavchawla ने शेयर किया है. आइये जानते हैं कि कैसे दुपट्टे को ब्लाउज की तरह पहना जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले दुपट्टे को फोल्ड करके आगे से पीछे की तरफ अच्छे से सेट करें और फिर पीछे से बाकी फैब्रिक को क्रिस क्रॉस करके कंधे के ऊपर से लाकर आर्म पर रैप कर लें और सेफ्टी पिन से सिक्योर कर लें. ऐसा ही दूसरी ओर भी करें. बस तैयार है आपका स्टाइलिश ब्लाउज.
दूसरे स्टाइल के लिए दुपट्टा को कंधों पर दुपट्टे को सेट करके अपनी चेस्ट पर क्रिस क्रॉस करें और पीछे की तरफ गांठ लगा लें. बस अब यह पार्टी में फ्लॉन्ट करने के लिए तैयार है.
यह भी देखें: Pallu Hack: सिर पर पल्लू नहीं टिकता तो काम आएगा ये कमाल का हैक, शादी सीजन के लिए अभी कर लें नोट