Bodycon Dresses at The Archies Premiere: बॉलीवुड के कई सितारे मुंबई में हुए फिल्म द आर्चीज़ के फिल्म प्रीमियर पर पहुंचे. जहां कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर खुशी कपूर (Khushi Kapoor) तक कई एक्टर बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आए. कटरीना ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंची तो वहीं खुशी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के 10 साल पुराने बेज कलर के गाउन में नज़र आईं.
वहीं सुहाना खान प्रिमियर पर रेड कलर की शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंची. इनके अलावा अनन्या पांडे भी यहां ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में नज़र आईं. वहीं जान्हवी कपूर भी प्रीमियर में ब्लैक कलर की शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस में पहुंची.
इवेंट में सुज़ेन खान और शोभिता धुलापालिया भी बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. इस इवेंट में इतने सेलेब्स को बॉडीकॉन में देखकर ऐसा लगता है जैसे इसकी थीम ही बॉडीकॉन रखी गई हो. तो अब अगर आपको इस सीजन में किसी पार्टी में जाना हो तो आप इन बॉडी हगिंग ड्रेसिज़ से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
यह भी देखें: The Archies: अपनी फिल्म के डेब्यू में मां श्रीदेवी के 10 साल पुराने गाउन में नज़र आईं खुशी कपूर