यह कहा जा सकता है कि ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट नई फैशनिस्टा हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान राधिका के लुक बेहद अट्रैक्टिव थे. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके लेटेस्ट लुक पर.
अपने शानदार क्रूज शिप सेलिब्रेशन में में राधिका ने बालमेन ब्रांड की थ्री डायमेंशनल रोज़ डिटेलिंग लॉन्ग प्लीटेड ड्रेस पहनी थी.
राधिका की यह रेड ड्रेस की कीमत सुन आपके होश उड़ सकते हैं. बालमेन ब्रांड की वेबसाइट के मुताबिक, राधिका की ड्रेस की कीमत 5,43,076 रुपये है.
अपने लुक को पूरा करने के लिए, उन्होंने स्लीक नेकलेस, रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ ओपन हेयर स्टाइल कैरी किया.
अंबानी परिवार की द मोस्ट अवेटेड वेडिंग मुंबई शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हिंदू रीति-रिवाज से पूरी होगी.
शादी के फंक्शन्स तीन दिन यानी 12 जुलाई से 14 जुलाई तक होंगे. वहीं, शादी के कार्ड से पता चला है कि वेडिंग सेरेमनी शुक्रवार, 12 जुलाई को शुरू होगी. इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद फंक्शन होगा. वहीं, रविवार, 14 जुलाई को एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होगी.
यह भी देखें: Anant Radhika Pre Wedding: राधिका के आउटफिट पर लिखा है अनंत का दिया लव लेटर, देखें कैसे हैं उनके लुक्स