Rakul-Jacky Wedding: सिंह और भगनानी परिवार में इनदिनों जश्न का समय है, क्योंकि एक्टर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, उनकी शादी को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और प्री वेडिंग फंक्शंस भी शुरू हो गए है.
उनके प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत ढोल नाइट से जिसमें जहां रकुल बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनका आउटफिट और उसकी कीमत आपको चौंका देगी!
रकुल प्रीत सिंह हरे रंग के शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसकी कीमत ₹1.28 लाख थी. रीगल ग्रीन शरारा सीमा गुजराल का डिजाइन किया था. इस एलिगेंट आउटफिट पर सुंदर मिरर वर्क किया हुआ था.
रकुल ने अपनी एसेसरीज को सिंपल रखा और स्टेटमेंट ज्वैलरी पहने जो उनके आउटफिट पर पूरी तरह से जंच रहे थे. उनका चोकर और झुमके हजूरीलाल लिगेसी ज्वैलर्स के थे. उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अंशिका वर्मा ने स्टाइल किया था और उनका मेकअप मेकअप आर्टिस्ट सलीम सईद ने किया था। उसका डुई मेकअप और कोहल-रिम्ड आंखें पूरी तरह से विजेता हैं.
इन दोनों की शादी के जश्न में कई दूसरे डिजाइनरों जैसे कि तरुण ताहिलियानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता को शामिल किया गया है
रकुल और जैकी की शादी के डीटेल्स
रकुल और जैकी 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेंगे. दोनों आईटीसी ग्रैंड गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया, "आईटीसी ग्रैंड गोवा को अपने विवाह स्थल के रूप में चुनना जोड़े की सुंदरता और समृद्धि के प्रति रुचि को दर्शाता है. गोवा के शांत बैकग्राउंड में बसी विशाल संपत्ति, एक ड्रीमा और प्राइवेट सेरेमनी के लिए एक दम परफेक्ट है.
यह भी देखें: Rakul-Jackky wedding: रकुल के घर शुरू हुआ जश्न, परिवार के साथ ढोल नाइट में पहुंचीं एक्ट्रेस