केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण अपने नॉलेज और बेहतरीन काम के अलावा अपनी सारी के कलेक्शन के लिए भी जानी जाती हैं. और इस साल भी मैडम सीताराम ने बजट पेश करने के लिए एक Teal Blue कलर की कांथा स्टिच सारी चुनी. उन्होंने सारी के साथ मैचिंग बॉर्डर वाला बीज कलर का ब्लाउज़ पहना है. कांथा स्टिच बंगाल का लोकप्रिय हस्तकला है.
इसकी खूबसूरती यह है कि इसका आकार केवल एक सतह पर धागों को फंसाकर बनाया जाता है, इसलिए कपड़े का उल्टा भाग सीधी, चलने वाली सिलाई का एक साधारण कांथा बना रहता है, जबकि सामने का भाग एक जटिल geometric पैटर्न होता है. आप निर्मला सीतारमण की सारी पर पत्तों और टहनियों की एंब्रॉयडरी देख सकते हैं.
Budget 2024 Live Updates: बजट पर लगी कैबिनेट की मुहर, थोड़ी देर में पेश होगा अंतरिम बजट