बिजनेस वुमन और मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा (Isha Ambani) अंबानी इस साल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं. इस रेड कार्पेट शो में ईशा अंबानी का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) में ईशा अंबानी ने फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा की डिजाइन की गई फ्लोरल एलिगेंस गाउन पहना.
इस साल की थीम और ड्रेस कोड के मुताबिक ईशा के गाउन पर हैंडमेड फूलों की सुंदरता का जादू दिखाई दिया क्योंकि इस साल मेट गाला की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' है. उन्होंने गोल्डन फ्लोरल गाउन पहना और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हैवी गोल्ड एक्सेसरीज कैरी की.
वहीं ईशा का यह लुक भारतीय कारीगरों की मेहनत को दर्शाता है, जिसे बेहद खास तरीके से बनाया गया है. बता दें कि अनीता श्रॉफ और राहुल मिश्रा की इस डिजाइनर ड्रेस को पूरा करने में 10,000 घंटे से अधिक समय लगा.
क्या है मेट गाला
मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है जो मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड जुटाता है. इसे हर साल एक एनुअल इवेंट के रूप में मनाया जाता है. पिछले सालों में अब तक इसका आयोजन 8 बार किया जा चुका है. इस इवेंट में लगभग 450 लोग पार्टिसिपेट करते हैं. जिसमें जिसमें मशहूर हस्तियां, क्रिएटर्स और डिज़ाइनर्स शामिल होते हैं.
ये भी देखें : Met Gala 2024 में Alia Bhatt की शानदार दूसरी अपीयरेंस, हैंडमेड साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा