Natasha Poonawalla Outfit: बिज़नेसवुमन (businesswoman) नताशा पूनावाला फैशन के मामले में एक्सपेरिमेंट (experiment) करने में पीछे नहीं हटती. इस बार उनकी लेटेक्स फिट ड्रेस (latex fit dress) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
नताशा ने कुछ फोटोज़ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी ने भी कमेंट किया है.
यह भी देखें: Fashion: फिल्म गंगूबाई में आलिया भट्ट के लुक ने इंस्पायर किया विदेशी मॉडल्स का गेटअप
आउटफिट के साथ एक्सेसरीज़ भी नताशा के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं. उनकी मैटेलिक जूलरी और मैटेलिक नेल्स को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता.