Dark Circles: काजल का एक स्ट्रोक आंखों में रौनक ला देता है, लेकिन क्या इसको लगाने से आपको डार्क सर्कल्स हो सकते हैं? डॉ जुश्या भाटिया सरीन (Jushya Bhatia Sarin) ने समझाया कि काजल कोहल पत्थर (Kohl stone) से बनता है और काजल का काला रंग उसमें मौजूद लेड-ऑक्साइड (lead oxide) की वजह से होता है.
यह भी देखें: Dark Circles: डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय आ सकते हैं काम
इसमें कई और मेटल्स जैसे कि ज़िंक और आयरन भी होते हैं. इसके अलावा काजल में नॉन-मेटल्स (non-metals) जैसे कि कार्बन (carbon) भी मौजूद होता है. इसलिए अगर आप सोते वक़्त रात को अच्छे से काजल हटाकर नहीं सोती हैं तो ये छोटे छोटे कण (particles) आपकी आंखों के नीचे जमा हो जाते हैं और डार्क सर्कल्स का रूप ले लेते हैं. सबसे बड़ी बात है कि ये डार्क सर्कल्स बाद में किसी भी आईक्रीम (eye cream) से हटते नहीं हैं, इसलिए रोज़ाना काजल लगाने से पहले इस बात पर ध्यान ज़रूर दें.