CANNES Film Festival 2022: हर साल की तरह इस साल भी कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जैसे ही ऐश्वर्या राय उतरीं, सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं. ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर ब्लैक रफल फ्लोरल गाउन में एंट्री मारी, स्ट्रैपलेस डिज़ाइन के साथ फूलों की डीटेलिंग इस गाउन को सबसे ख़ास बना रहा था
यह भी देखें: Deepika at Cannes: कान्स के रेड कार्पेट पर दिखा दीपिका का रेट्रो लुक, ब्लैक सिक्विन साड़ी में लगीं डीवा
डोल्चे एंड गबाना की डिज़ाइन की हुए इस गाउन में एक शोल्डर पर रंगबिरंगे फूलों की डीटेलिंग दी गई थी तो वहीं इन्हीं फूलों को गाउन के लेफ्ट साइड में भी जोड़ा गया था. बात करें मेकअप की तो, सिंपल पिंक आईशैडो के साथ विंग ब्लैक आइलाइनर और पिंक ग्लॉसी लिप्सटिक उनके पूरे लुक को ना सिर्फ कंप्लीट कर रहा था बल्कि न्यूड मेकअप में उनकी नैचुरल ब्यूटी नज़र आ रही थी. गाउन के साथ-साथ ऐश्वर्या का सिंपल हेयरस्टाइल भी हर किसी का ध्यान खींच रहा था. हमेशा की तरह एक बार फिर ऐश्वर्या ने अपनी मुस्कान के साथ सभी का दिल जीत लिया.
यह भी देखें: Cannes 2022: कान्स के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला का डेब्यू, दोनों दिखीं एकदम परी जैसी
इससे पहले, ऐश्वर्या राय बच्चन पिंक सूट में नजर आई थीं. खुले बाल, न्यूड मेकअप और पिंक हाई हील्स में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद डैज़लिंग लग रही थीं. पिंक पैंट सूट के साथ मैचिंग लॉन्ग बेल्ट पेयर की गई थीं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में ऐश्वर्या राय बच्चन बतौर लोरियल की ब्रांड एम्बेसेडर हिस्सा ले रही हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में 20 साल पूरे कर लिए हैं. वो साल 2002 से कान्स में हिस्सा लेती रही हैं और हर बार अपने प्रेजेंस और खूबसूरती से महफिल लूटती रही हैं
यह भी देखें: 75th Cannes Film Festival: विदेशी मंच पर छाए भारतीय लोक गायक मामे खान, राजस्थानी ठाट-बाट में आए नज़र