CANNES 2022: ब्लैक फ्लोरल गाउन में अपनी अपनी एलिगेंसी और खूबसूरती से सबको इंप्रेस करने के बाद ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन एक बार फिर से रेड कार्पेट पर उतरीं. तीसरे दिन ऐश्वर्या पाउडर पिंक कलर के स्क्लपटेड गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं और जलवा बिखेरा.
पाउडर पिंक गाउन में सिल्वर स्ट्रिक यानि धारियां बनी हुईं थी. इसके साथ ही गाउन के साथ एक डिजाइन एलिमेंट ऐड किया हुआ था जो शोल्डर से शुरू होकर सिर के पीछे एक ऑरा क्रिएट कर रहा था. ऐश्वर्या का ये आर्किटेक्चरल गाउन कोई विदेशी नहीं बल्कि देसी डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के सिग्नेचर कलेक्शन से था.
यह भी देखें: CANNES 2022: कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का ‘ब्लैक मैजिक’, खूबसूरती देख टिक गईं सभी की निगाहें
इस स्टाइल गाउन के साथ उन्होंने बेहद ही खूबसूरत डायमंड इयररिंग्स कैरी की थी जिसका हर कोई फैन हो रहा है. साइड से शोल्डर पर रखा हुआ साइड कर्ल्ड हेयर, ड्रैमेटिक आईमेकअप और पिंक ग्लॉसी लिप्स ने ऐश्वर्या के ग्लैमर में चार चांद लगा दिये. ऐश्वर्या का ये लुक देखकर ये कहना बिलकुल ही गलत नहीं होगा कि वो खूबसूरती की यूनिवर्स में एकदम Venus लग रही थी.
और भी देखें: Deepika at Cannes: कान्स के रेड कार्पेट पर दिखा दीपिका का रेट्रो लुक, ब्लैक सिक्विन साड़ी में लगीं डीवा