Deepika Padukone at Cannes Red Carpet: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने लुक्स से अपने फैंस का दिल जीत लिया. कान्स के रेड कार्पेट पर दीपिका सिर से लेकर पैर तक मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची की क्रिएशन में नजर आईं. दीपिका ने रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड गोल्डन सिक्विन साड़ी में वॉक किया. सिक्विन साड़ी के साथ उन्होंने सब्यसाची ज्वैलरी के बंगाल रॉयल कलेक्शन के स्टेटमेंट पीस के साथ अपने लुक को ड्रैमेटिक टच दिया. फंकी हेयरबन के साथ गोल्डन हेडबैंड और बिग शैंडीलियर (chandelier ) ईयररिंग्स में दीपिका का अवतार बिल्कुल ड्रीमी था.
दीपिका के लुक का सबसे बड़ा हाइलाइट उनका अल्ट्रा बोल्ड आइ मेकअप था, और इस आई मेकअप और न्यूड लिप्स में दीपिका की मौजिकल स्माइल ने सभी को अपना दीवाना बना दिया.
रेड कार्पेट से पहले, दीपिका सब्यासाची की ही डिजाइन की हुई ग्रीन पैंट और व्हाइट प्रिंटिड लूज शर्ट के साथ ट्विस्ट हेयर बैंड लुक में नज़र आईं. उन्होंने इस लुक को एक ज्वेल-टोन्ड नेकलेस और हाई हील्स स्टेलेटॉज़ के साथ कंप्लीट किया था.
वहीं, 16 मई को, जूरी डिनर में दीपिका लुइस वुइटन की सीक्वेंस ड्रेस, ब्राउन बूट में शामिल हुईं, बॉक्स स्टाइल स्लिंग बैग उनके लुक को बेहद ही खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट कर रहा था. दीपिका फ्रेंच लग्जरी हाउस की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं
बता दें कि दीपिका इस साल कान्स की जूरी मेंबर बनीं है, दीपिका ने साल 2017 में कान्स में डेब्यू किया था. तब से वो हर साल इसके रेड कार्पेट पर अपने एक से बढ़कर एक लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती रही हैं.