CANNES 2022: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दो दिनों तक अपनी खूबसूरती और अदाओं से देश का नाम रोशन कर रहीं दीपिका पादुकोण फेस्टिवल के तीसरे दिन भी रेड कार्पेट पर बेहद ही खूबसूरत अंदाज़ में उतरीं.
यह भी देखें: Deepika at Cannes: कान्स के रेड कार्पेट पर दिखा दीपिका का रेट्रो लुक, ब्लैक सिक्विन साड़ी में लगीं डीवा
तीसरे दिन दीपिका ‘लाल परी’ बनकर कान्स जूरी के प्रेसिडेंट विंसेंट लिंडन (Vincent Lindon) के साथ रेड कार्पेट को ग्रेस किया. इस दौरान दीपिका ने Louis Vuitton की पतली स्ट्रैप वाली ड्रेस पहनी थी जिसमें पेप्लम टॉप को मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर किया गया था. एक्सेसेरीज़ के नाम पर उन्होंने लो कट नेक वाली इस ड्रेस के साथ डायमंड नेकलेस पहना था तो वहीं लुक कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को एक बन के साथ लो पोनी (Low PonyTail) का स्टाइल दिया था.
यह भी देखें:Cannes Festival 2022: पूजा हेगड़े के ग्लैमरस अवतार ने रेड कार्पेट पर बिखेरा अपना चार्म
रेड कार्पेट पर उतरने से पहले दीपिका ने फ्रेंच रिवेरा के पास फोटोशूट करवाया जहां, साफ नीला आसमान और फ्रेंच रिवेरा वाला बैकग्राउंड उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था
बता दें कि दीपिका इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य हैं और इसके साथ ही फ्रेच लग्ज़री ब्रैंड Louis Vuitton की पहली इंडियन ब्रैंड एंबेसेडर भी हैं.
और भी देखें: CANNES 2022: कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का ‘ब्लैक मैजिक’, खूबसूरती देख टिक गईं सभी की निगाहें