Cannes 2022: मोस्ट अवेटेड कान्स फिल्म फेस्टिवल का 75वां संस्करण शुरू हो गया है और हर साल की तरह बॉलीवुड की डीवाज़ अपने स्टाइलिश अंदाज़ और ऑफबीट आउटफिट से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर दो बॉलीवुड सेंसेशन ने डेब्यू किया. जी हां, हम बात कर रहे हैं तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला की.
कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ड्रमैटिक डीटेलिंग वाले गाउन को चुना. ब्लैक एंड व्हाइट बॉडी हगिंग गाउन मल्टिपल डिजाइन्स का कॉम्बो था, हॉल्टर नेकलाइन गाउन में कॉर्सेट डीटेल देते हुए पैपलम फॉल दिया गया था. वहीं मैक्सी पोर्शन को मर्मेड स्कर्ट डिजाइन में रखा गया था, और पीछे ऑफ व्हाइट कलर की लॉन्ग टेल ऐड की गई थी. तमन्ना के इस आउटफिट को इंडियन डिज़ाइनर जोड़ी गौरी और नयनिका ने डिज़ाइन किया था. तमन्ना के डेब्यू लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है.
तो वहीं, उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर व्हाइट कलर के ग्लैमरस गाउन में नजर आईं, उनका ये गाउन डिज़ाइनर टोनी वॉर्ड के कलेक्शन से था. ऑफ शोल्डर रफल गाउन को उर्वशी ने स्टेटमेंट इयररिंग्स, ब्रेसलेट और क्रिमसन रेड लिप्स शेड के साथ पेयर किया. उर्वशी इस लुक में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.