Cannes 2022 में अपने रेड कार्पेट डेब्यू के बाद ऊर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर फिल्म फेस्टिवल (Indian Celebs in Cannes) में सबको अपने दूसरे अवतार से हैरान कर दिया. अपने दूसरे अवतार में ऊर्वशी क्लासिक ब्लैक ड्रेस (Urvashi Black Dress) विद लॉन्ग ट्रेल में दिखाई दीं. ड्रामा और बोल्डनेस के परफेक्ट कॉम्बिनेशन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी देखें: 75th Cannes Festival: रेट्रो लुक के साथ दीपिक पादुकोण ने दी रिफ्रेशिंग वाइब, कैंडिड पोज़ेज में आईं नज़र
उनकी ये ड्रेस अली युनस कुटूर से ली गई थी. आउटफिट के साथ डैज़लिंग ज्वैलरी Nour By Jahan की थी. मिनिमल मेकअप लुक के साथ स्लीक बन उनकी लुक को कंप्लीट कर रहा था.
ये भी देखें: Cannes Film Festival 2022 में इन इंडियन स्टार्स ने किया डेब्यू, स्टाइलिश अंदाज से जीता फैंस का दिल