Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने सिल्वर हुडिड गाउन पहना, जिस पर एक काफी बड़ा बो भी था. उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है.
यह भी देखें: Cannes 2023: रेड कार्पेट पर एक बार फिर ड्रमैटिक गाउन में नज़र आईं ऐश्वर्या, जानिए किसने किया डिज़ाइन
अब फैमली मैन फेम शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने इसे अपना ट्वविस्ट दिया है और एश्वर्या की फोटो को एडिट करके अपनी फोटो लगा दी है. इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किसी को कानो 'Cannes' ख़बर नहीं हुई और मैं 'Cannes' पहुंच गया'.
एक्टर के इस कारनामे को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं और मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी देखें: Cannes 2023: नीली लिपस्टिक लगाकर कान्स पहुंची Urvashi Rautela, लोगों ने बोला, 'कार्टून'