Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 21वीं बार नज़र आईं. ऐ दिल है मुश्किल की एक्ट्रेस अक्सर हेवी ड्रेस चुनती हैं और इस बार भी ऐश्वर्या ने एक ड्रमैटिक आउटफिट को ही चुना.
उन्होंने सिल्वर गाउन पहना जिस पर एक काफी बड़ा बो था. उनका आउटफिट दुबई बेस्ड कॉउचर, सोफी कॉउचर, ने डिज़ाइन किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आउटफिट के शुरुआती डिज़ाइन की भी तस्वीरें शेयर की हैं.
जहां बताया गया कि आउटफिट में गाउन में हल्के एल्यूमीनियम डिटेल्स हैं और सिग्नेचर कोर्सेट और क्रिस्टल हैं. वहीं ऐश्वर्या ने अपने लुक को क्लासिक क्रिमसन लिप्स से पूरा किया.
यह भी देखें: Cannes 2023: कान्स में मृणाल ठाकुर का देसी गर्ल लुक लोगों को आया ख़ूब पसंद