Cannes 2023: पॉपुलर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर निहारिका NM (Niharika NM) ने 76 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर वॉक किया. उनका कान्स में एब दूसरा साल था उनके सोशल मीडिया पर 3.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और ये अपने फनी कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।
इन्फ्लुएंसर ने डिज़ाइनर शांतनु और निखिल द्वारा डिज़ाइन की गयी लाल ट्यूल ड्रेस पहनी थी, जो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी दे रही थी. निहारिका को अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था; इसके साथ उन्होंने खुले कर्ल्स रखे ओर मिनिमल मेकअप किया.
देखिये कैसा था इनका लुक
यह भी देखें: Cannes 2023: डॉली सिंह से लेकर रूही दोसानी तक, इन इन्फ्लुएंसर ने रेड कार्पेट पर किया डेब्यू