Cannes 2023: इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट (Red Carpet) पर कई भारतीय सेलेब्स ने अपना डेब्यू किया. इस इवेंट में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) तक, कई डीवाज़ ने अपने फैशन स्टेटमेंट से सबका ध्यान खींचा.
एक्टर्स के अलावा, कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डॉली सिंह (Dolly Singh) और रूही दोसानी (Ruhee Dosani) पहली बार कान्स पहुंचे.
यह भी देखें: Cannes 2023: व्हाइट कट आउट गाउन में कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं मृणाल ठाकुर
डॉली सिंह का आउटफिट 1978 की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम से ज़ीनत अमान के क्लासिक लुक से इंस्पायर्ड था. उनका पूरा आउटफिट पर्ल से डेकोरेटिड था. ब्लाउज से लेकर फ्लेयर्ड स्कर्ट पर कई मोती लगे हुए थे जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया था.
वहीं इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी ने इंडियन लक्ज़री डिज़ाइनर अमित अग्रवाल का सुपर वाइड लेग ट्राउज़र पहना. साथ ही उन्होंने हैंड एंब्रॉयडरी वाली 3D स्ट्रक्चर्ड जैकेट पहनकर अपना रेड कार्पेट डेब्यू किया.
वहीं उनके साथ रणवीर अल्लाहबादिया भी नज़र आए जिन्होंने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया.
यह भी देखें: Cannes 2023: सारा अली खान का रेट्रो साड़ी लुक आ रहा लोगों को बेहद पसंद, जानिए डिटेल्स