Cannes 2023: फैशन इंफ्लुएंसर मासूम मीनावाला (Masoom Minawala) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 2023 के रेड कार्पेट पर नज़र आईं. उन्होंने इस फेस्टिवल में चौथी बार हिस्सा लिया.
मासूम ने लेबनानी डिज़ाइनर एलियो अबू फैसल की डिज़ाइन की हुई सिल्क फेल ड्रेस पहनी. जिसमें गोल्ड थ्रेड वर्क, बीड्स और क्रिस्टल्स लगे हुए थे. साथ ही उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स और मैचिंग ब्रेस्लेट और रिंग के साथ लुक को पूरा किया.
मासूम ने अपने कान्स लुक की कुछ फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं जिन्हें लोग ख़ूब पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी देखें: Cannes 2023: व्हाइट कट आउट गाउन में कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं मृणाल ठाकुर