Cannes 2023: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शिरकत कर रही हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल वे इस फिल्म फेस्टिवल में सबसे ज़्यादा दिखाई देने वाली भारतीय सेलिब्रिटी रही हैं, चाहे कार्टियर क्रोकोडाइल नेकलेस (Crocodile Necklace) की कॉपी पहनने की बात हो या उनकी इस फेदर ड्रेस की.
यह भी देखें: Cannes 2023: गले में छिपकली पहनकर कान्स पहुंची Urvashi Rautela, पहले भी कर चुकी हैं ऐसा कारनामा
हाल ही में उर्वशी ने ग्रीन फेदर आउटफिट पहना जिसमें ट्रेलिंग स्लीव अटैच्ड थी. हालांकि, जिस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया, वो ये था कि रूसी एक्टर, विक्टोरिया बोनीया ने कान्स 2023 के पहले दिन यही ड्रेस पहनी थी.
यह भी देखें: Cannes 2023: डॉली सिंह से लेकर रूही दोसानी तक, इन इन्फ्लुएंसर ने रेड कार्पेट पर किया डेब्यू
अब उर्वशी के आउटफिट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. किसी ने उन्हें जटायू कहा तो कोई उन्हें तोता कहता हुआ नज़र आया. एक ने लिखा, पंछी बनू उड़की फिरू मस्त गगन में, तो किसी ने लिखा, हरी थी मन भरी थी.