Cannes 2023: इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), सारा अली खान (Sara Ali Khan) जैसे एक्टर्स और डॉली सिंह (Dolly Singh) जैसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ कई भारतीयों ने डेब्यू किया. लिस्ट में कुशा कपिला (Kusha Kapila) का भी नाम है जिन्होंने इवेंट में अपनी पहली रेड कार्पेट वॉक और मूवी स्क्रीनिंग से फोटोज़ शेयर की.
यह भी देखें: Cannes 2023: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर निहारिका NM का रेड कार्पेट पर दूसरा साल, देखिये उनका ये लुक
कुशा ने राहुल मिश्रा की डिज़ाइन की गई ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी. गाउन की नेकलाइन में गोल्डन पॉपी फ्लावर्स और बीच में दो गोल्ड फिश किस करती हुई दिखी. आयशा मिनिगम और रिया कपूर ने उन्हें स्टाइल किया और उन्होंने दामियानी की जूलरी पहनी. इस लुक को पूरा करने के लिए कुशा ने मिनिमल मेकअप किया.
यह भी देखें: Cannes 2023: डॉली सिंह से लेकर रूही दोसानी तक, इन इन्फ्लुएंसर ने रेड कार्पेट पर किया डेब्यू