Cannes 2023: 76 वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज़ अपने ग्लैम फैक्टर (glam factor) से लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. वहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur), जिन्होंने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया है, अपने फैशन गेम से सबको इम्प्रेस कर रही हैं.
फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन मृणाल ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक की डिज़ाइन की हुई लाइलैक ट्रांस्पेरेंट साड़ी पहनी. इस लुक को उन्होंने Jimmy choo की हील्स और आउटहाउस के इयररिंग्स के साथ पूरा किया.
यह भी देखें: Cannes 2023: सारा अली खान का रेट्रो साड़ी लुक आ रहा लोगों को बेहद पसंद, जानिए डिटेल्स
मृणाल ने अपने आउटफिट की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, "इस शानदार स्टनर के लिए और मुझे #DesiGirl जैसा महसूस कराने के लिए @falgunishanepeacockindia को धन्यवाद."
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तस्वीरों पर तेज़ी से रिएक्ट करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें स्टनर कहा तो कोई उन्हें अगले ने नेशनल क्रश का टाइटल दे दिया.
यह भी देखें: Cannes 2023: गले में छिपकली पहनकर कान्स पहुंची Urvashi Rautela, पहले भी कर चुकी हैं ऐसा कारनामा