Cannes 2023: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) कान्स फिल्म फेस्टिवल में बैक-टू-बैक अपने ग्लैम लुक से सभी को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन, एक्ट्रेस व्हाइट कटआउट स्ट्रक्चर्ड गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं.
यह भी देखें: Cannes 2023: कान्स में मृणाल ठाकुर का देसी गर्ल लुक लोगों को आया ख़ूब पसंद
उनके गाउन में कट-आउट डिटेल्स के साथ वन-साइड स्लीव्स थी. इसके अलावा इसमें एक लॉन्ग ट्रेन भी थी. उन्होंने अपने आउटफिट को सिल्वर ब्लिंगी इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया.
मृणाल फिल्म फेस्टिवल में वोडका ब्रांड, ग्रे गूज़ को रिप्रज़ेंट कर रही हैं और इस इवेंट में पहने अपने हर आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं.
यह भी देखें: Cannes 2023: रेड कार्पेट पर एक बार फिर ड्रमैटिक गाउन में नज़र आईं ऐश्वर्या, जानिए किसने किया डिज़ाइन