Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के ख़ूब चर्चे हो रहे हैं. अब वो अपनी लिपस्टिक की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
उन्होंने कान्स के तीसरे दिन सैयद कोबेसी saiidkobeisy के डिज़ाइन किये हुए क्रीम और ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन को पहना, साथ में नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने. लेकिन जो सबसे हटके था, वो थी उनकी ब्लू लिपस्टिक. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
कोई उन्हें कार्टून तो कोई उन्हें डोरेमोन की बहन कह रहा है. एक यूज़र ने उनपर एश्वर्या को कॉपी करने का इल्ज़ाम भी लगा दिया. वहीं कुछ लोगों को उवर्शी का ये लुक पसंद भी आ रहा है.
यह भी देखें: Cannes 2023: गले में छिपकली पहनकर कान्स पहुंची Urvashi Rautela, पहले भी कर चुकी हैं ऐसा कारनामा