यह कहना गलत नहीं होगा कि कान्स 2024 में नैन्सी त्यागी ने खूब धूम मचाया. अब वह इंडिया वापस आ गई हैं और कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनका तीसरा लुक शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
नैंसी ब्लैक कॉर्सेट के साथ ट्यूल स्कर्ट और मैचिंग श्रग पहने नज़र आ रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने यूनिक हेयरस्टाइल के साथ स्टेटमेंट-मैचिंग ब्लैक इयररिंग्स कैरी किए हैं.
नैंसी लाइलैक साड़ी पहने नज़र आईं, जिसमें वेल से सिर को कवर किया गया है. आउटफिट से मैचिंग मेकअप और हुप्स इयररिंग्स पहन वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.नैंसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह खुद ही साड़ी को स्टिच करते हुए नज़र आ रही हैं. नैन्सी ने इस आउटफिट के लिए दिल्ली से शॉपिंग की है.
नैंसी त्यागी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नैंसी UPSC की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी जिंदगी में काफी कुछ बदला. इसके बाद, पैसा कमाने के लिए नैंसी ने कॉन्टेंट क्रिएशन शुरू किया.
वह इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी के आउटफिट्स की ड्यूप्स बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आउटफिट की डिटेल्ड वीडियो डालती हैं. धीरे-धीरे नैंसी की वीडियोज़ खूब वायरल होने लगीं और अब लोग उनके काम को बेहद पसंद कर रहे हैं.
यह भी देखें: Cannes 2024: फैशन इन्फ्लुएंसर Nancy Tyagi ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, खुद से गाउन बनाकर जीता दिल