Cannes Festival 2022: कान्स फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी (Cannes closing ceremony) के साथ ही इस विश्व स्तरीय फेस्टिवल का आखिरी दिन काफी चर्चाओं से भरा रहा. इस दिन को और स्पेशल बनाते हुए इंडियन जूरी दीपिका पादुकोण (Indian Jury Deepika Padukone) ने अपने स्टाइल से लोगों को फिदा कर दिया. उन्होंने आखिरी दिन इंडियन साड़ी के साथ फेस्टिवल को और यादगार बना दिया.
ये भी देखें: Cannes 2022: रेड कार्पेट पर ऑरेंज फ्रेशनेस एड करतीं दीपिका दिखीं ड्रीमी अवतार में
कान्स की क्लोजिंग सेरेमिनी के लिए एक्ट्रेस ने चूज़ की सिजलिंग ऑफ व्हाइट रफल साड़ी. इसके साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ उनकी लुक को बोल्डनेस दे रहा था.उनकी ये साड़ी मशहूर डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला ने डिजाइ की थी. एक्सैसरीज़ के तौर पर पर्ल सुपर हैवी नैकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स में दीपिका बिलकुल रॉयल क्वीन लग रही थीं.
ये भी देखें: 75th Cannes Festival: रेट्रो लुक के साथ दीपिक पादुकोण ने दी रिफ्रेशिंग वाइब, कैंडिड पोज़ेज में आईं नज़र
बात करें दीपिका के मेकअप की तो इस ड्रामेटिक साड़ी लुक के साथ ब्राउन टोन मेकअप उनकी आंखों को हाईलाइट कर रहा था. न्यूड लिप शेड के साथ एक्ट्रेस की स्माइल लुक को कंप्लीट कर रहे थे.