Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने डेब्यू किया. रेड कार्पेट पर सारा देसी लुक में नज़र आईं. उन्होंने अबू जानी-संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) के हाथों से बना आइवरी लहंगा पहना था. उनके इस लुक को किसी ने ख़ूब पसंद किया तो कुछ लोगों को कान्स के हिसाब से ये लुक ख़ास पसंद नहीं आया.
सारा का लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया है. एक यूज़र ने कहा कि ये दुल्हन की बहन वाला लुक है तो एक ने पूछ लिया ये किसके रिसेप्शन में जा रही है.
एक यूज़र ने इसे डांडिया लुक बताया तो एक ने तो इस लुक को करन अर्जुन की मां से कंपेयर कर डाला.
वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें ये लुक ख़ूब भाया और इसे रोयल लुक बताया. साथ ही कुछ लोगों ने कान्स में इंडियन पहनने के लिए सारा को शुक्रिया भी कहा.
यह भी देखें: Cannes 2023: फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन इन बॉलीवुड सेलेब्स ने रेड कारपेट पर किया डेब्यू