Cannes Festival 2022 : CANNES फेस्टिवल के दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर इंडियन स्टार्स का बोलबाला रहा, तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia), उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) के साथ ब्रिलिएंट एंड स्टनिंग एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी कान्स में पहली बार शिरकत की. रेड कार्पेट पर डेब्यू के लिए पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने ऑफ व्हाइट फेदर गाउन को चुना जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी देखें: 75th Cannes Film Festival: विदेशी मंच पर छाए भारतीय लोक गायक मामे खान, राजस्थानी ठाट-बाट में आए नज़र
गाउन के ऊपर वाले हिस्से पर लाइट पिंक सिक्विन वर्क था. वहीं गाउन का पूरा स्कर्ट फेदर से भरा हुआ था. गाउन का अल्ट्रा बोल्ड स्वीटहार्ट नेक उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत आउटफिट को लैबनीज़ फैशन डिज़ाइनर Geyanna Youness (ज़ियाना युनस) ने डिज़ाइन किया था. पूजा ने इस गाउन के साथ लो रेंज की मिडल पार्टिशन पोनी टेल की थी. एक्सेसरीज़ के तौर पर डैंगलर इयररिंग्स उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे.
रेड कार्पेट लुक के अलावा पूजा की मिडी फ्लोरल ड्रेस भी काफी चर्चा में रही. लॉन्ग ट्रेल के साथ उनकी ड्रेस का कलर और डिज़ाइन कॉम्बिनेशन भी काफी हटकर था. गोल्डन हूप इयररिंग्स और ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ पूजा ने शिमरी आइशैडो से खुद को फिनिशिंग लुक दिया. तो वहीं, बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ब्लैक शिमरी स्ट्रैपलेस गाउन में कान्स के रेड कार्पेट को ग्रेस किया. थाइ हाइ स्लिट गाउन, डायमंड इयररिंग्स और लूज़ बन रेड कार्पेट पर बॉस लेडी वाइब दे रहा थे. उनकी इस लुक को Shaleena Nathani (शलीना नथानी) ने स्टाइल किया था.