Manicure: मैनीक्योर भले ही फैंसी और अच्छा लगता हो लेकिन इससे एलर्जी और इन्फेक्शन भी हो सकता है. ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट ने ये पाया कि आमतौर पर ऐक्रेलिक जेल नेल पेंट में पाए जाने वाले मेथैक्रिलेट जैसे केमिकल पूरे शरीर में स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं, इससे आपके नेल्स भी ख़राब हो सकते हैं और कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है.
2018 की एक स्टडी में ये भी अनुमान लगाया गया था कि ऐक्रेलिक और जेल-बेस्ड मैनीक्योर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की वजह से 2.4% लोग एलर्जी से पीड़ित हुए.
इसलिए, एक्सपर्ट्स ऐक्रेलिक और जेल मैनीक्योर से बचने और केमिकल फ्री नेल पेंट यूज़ करने की सलाह देते हैं और साथ ही DIY मैनीक्योर किट खरीदने से बचने के लिए भी कहते हैं.
यह भी देखें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवल करते समय अपने बैग में ज़रूर रखें ये तीन चीज़ें, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह