Concealer On Pimples: क्या आपके पिंपल्स लौटकर आते रहते हैं और ज़्यादा ख़राब होते रहते हैं? अगर ऐसा है तो हो सकता है कि आप गलत तरीके से कंसीलर (concealer) लगा रहे हों.
हाल ही में, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेलिसा मर्डिक ने टिकटॉक पर बताया कि प्रोडक्ट को ख़राब किए बिना पिंपल्स (pimples) को कैसे छिपाया जा सकता है.
यह भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि पहले अपने हाथ पर कंसीलर की एक बूंद डालें और फिर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं. 10 सेकेंड के लिए कंसीलर को चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद सेटिंग पाउडर के बजाय सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.
मेलिसा के अनुसार, कंसीलर ब्रश को सीधे अपने पिंपल पर इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया ब्रश और कंटेनर में ट्रांसफर हो जाएंगे, जिससे आपके पिंपल्स और बढ़ सकते हैं.