Coconut oil for skin : स्किन केयर की बात हो तो दादी-नानी के बताए गए नारियल तेल (Coconut Oil) के नुस्खों को सुनकर आपने भी अनसुना कर दिया होगा लेकिन अगर यही नुस्खा बॉलीवुड (Bollywood) की कोई डीवा बताए तो? बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) कई बार स्किन केयर के लिए नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करने की बात करते हैं. अब नेहा धुपिया (Neha Dhupia) ने अपना नारियल तेल का स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) शेयर किया है जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं.
ओटमील पाउडर में एक टीस्पून नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. गुनगुने पानी से धोकर लाइटवेट क्रीम या जेल लगाएं.
एक चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. साथ ही इसमें नींबू की कुछ बूंदे डालकर मिलाएं.
इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
यह भी देखें: Skin Care Tips: ह्यूमिडिटी वाले मौसम में कैसे रखें स्किन का ख्याल, जानिये यहां
शरीर पर जहां भी सनबर्न या टैनिंग है वहां रोज़ाना नारियल तेल लगाएं. धीरे-धीरे टैनिंग दूर हो जाएगी.
तो जब भी आपके बड़े आपको कोई स्किन केयर टिप दें तो उसे अनसुना करने की बजाय ट्राई ज़रूर करें.