Coffee Scrub: कॉफ़ी पाउडर एक तरह का नैचुरल स्क्रब (Natural Scrub) है जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं.
अगर आप कॉफ़ी पाउडर (Coffee Powder) का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को साफ़ और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आप कुछ और सामग्री को मिलाकर भी स्क्रब तैयार कर सकते हैं. आइये जानते हैं कॉफी में क्या-क्या मिलाया जा सकता है.
शहद स्किन के लिए एक नैचुरल मॉइस्चराइजर है. कॉफ़ी पाउडर में शहद मिलाकर स्क्रब करने से स्किन को पोषण मिलता है और उसकी चमक भी बढ़ती है. शहद की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी स्किन को क्लियर और हेल्दी रखती हैं.
नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्त्व और फैटी एसिड्स त्वचा को मॉइस्चराइज करके उसकी नमी को बनाये रखते हैं. कॉफ़ी पाउडर के साथ मिलकर यह स्क्रब स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है.
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है. कॉफ़ी पाउडर और दही का स्क्रब स्किन को साफ़ और फ्रेश बनाता है
चीनी एक तरह का नैचुरल एक्सफोलिएंट है जो त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर उसमें नई चमक लाता है. कॉफ़ी पाउडर और चीनी का स्क्रब त्वचा को नैचुरल ग्लो और फ्रेशनेस देता है.
नींबू का रस स्किन के लिए नैचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है. कॉफी में नींबू मिलाकर लगाने से त्वचा के रंग को निखारने में मदद मिलती है
इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इससे अपने चेहरे और गर्दन पर हल्की हल्की मालिश करें. ध्यान रहे कि स्क्रब करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. पैट ड्राई करने के बाद कोई नैचुरल मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं. बाहर जाएं तो सनस्क्रिन लगाना बिल्कुल न भूलें.
यह भी देखें: Face Clean Up: पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर बैठे इन आसान स्टेप्स में करें फेस क्लीन-अप