How to Remove Contact Lens: अगर आपने अभी कॉ़न्टैक्ट लेंस लगाना शुरू किया है या फिर आप जब किसी शादी-पार्टी में जाते हैं और चश्मे की जगह लेंस लगाना पसंद करते हैं तो आपको आंखों से लेंस निकालना बड़ी सिरदर्दी लगती होगी. आंखों में लेंस तो फिर भी आसानी से लग जाता है लेकिन निकालते समय अक्सर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
आंखों से बिना किसी झंझट के लेंस निकालने के लिए सबसे पहले एक फिंगर को आंख के कॉर्नर में नीचे की तरफ से और दूसरी फिंगर को ऊपर की तरफ से थोड़ा खींचें. फिर आई बॉल को आई के इनर कॉर्नर पर ले जाएं. ऐसा करने से लेंस अपने आप आंख से बाहर आ जाएगा.
पहले हाथ अच्छे से साफ करें. एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें और हाथों को अच्छे से सूखा लें.
लेंस को निकालने के लिए कभी भी अपने नेल्स का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह आंख को नुकसान पहुंचा सकता है.
लेंस को निकालने में हमेशा धीरे से और जेंटल बने रहे. कभी भी जल्दी में ना करें.
लेंस निकलने के लिए मिडिल फिंगर का इस्तेमाल करें. इंडेक्स फिंगर और थंब से आंख को स्थिर रखें.
लेंस को पिंच कर जेंटली बाहर निकालें. अगर लेंस बहुत स्लिपरी है तो उसे थोड़ा-सा घुमाएं.
लेंस को साफ रखना बहुत ज़रूरी है. उसे साफ करने के लिए रेकमेंडेड सलूशन का इस्तेमाल करें.
लेंस को निकालने के बाद उसे क्लीन लेंस केस में स्टोर करें. हमेशा फ्रेश लेंस सलूशन का इस्तेमाल करें.