Curd Facial: गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) चाहिए तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही न्यूट्रिएंट से भरी हुई होती है. ये आपकी स्किन को नमी देने का काम करती है और उसे क्लियर व ग्लोइंग बनाती है.
यह स्किन की देखभाल करने का एक नैचुरल तरीका है जिसे बिना किसी हार्मफुल केमिकल के आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं दही से फेशियल करने के क्या फायदे हो सकते हैं और दही चेहरे पर कैसे लगाई जा सकती है.
दही में मौजूद नैचुरल पोषक तत्त्व स्किन को हाइड्रटिड रखते हैं, जिससे वो सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है.
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के दाग-धब्बे और झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को साफ़ और कोमल बनाता है.
अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो ये काफी फायदेमंद हो सकता है. यह स्किन को डीप न्यूट्रिशन देता है और उसे मॉइस्चराइज़्ड रखता है.
दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल और एक्ने को कम करते हैं और स्किन को सा और हेल्दी बनाते हैं.
दही का इस्तेमाल स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इससे अनइवन स्किन को इवन करने में भी मदद मिलती है.
एक कटोरी दही में नींबू का रस मिलायें और इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए. 15-20 मिनट के लिए छोड़ कर ठन्डे पानी से धो लें. यह त्वचा को निखारने और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है.
दही में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. फिर ठन्डे पानी से धो लें. यह त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटिड करता है.
दही में थोड़ा-सी मुल्तानी मिटटी मिलाएं और चेहरे पर लगाए. जब यह सूख जाये तो पानी से धो लें. यह स्किन को साफ करने में मदद करता है.
यह भी देखें: Tomato Pack: इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो टमाटर का इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी चमकती हुई स्किन