Dark Circles and Puffy Eyes: शादी का सीजन शुरू हो गया है. अब आपको भी कहीं ना कहीं से किसी ना किसी फंक्शन में जाने का बुलावा आ ही जाएगा. ऐसे में लास्ट मिनट आपकी स्किन रेडी ना हो तो परेशानी खड़ी हो सकती है. इसलिए इससे पहले ही अपनी स्किन को तैयार कर लेना बेहतर होगा.
एक्टर रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वायरल हो रहे हल्दी कॉफी आई मास्क (Haldi Coffee Eye Mask) के हैक को ट्राई किया है. इससे डार्क सर्कल और पफी आईज (Dark Circle and Puffy eyes) की परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है. आइये जानते हैं क्या है ये हैक.
हल्दी कॉफी आई मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच दही में 3/4 चम्मच हल्दी और 3/4 चम्मच कॉफ़ी डालकर अच्छे से मिक्स करें. ध्यान रखें कि यह मिक्सचर ठीक से आपस में मिल जाए. अब इसे 10-15 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं और छोड़ दें, फिर पानी से धो लें.
इससे पहले रोशनी चोपड़ा ने 3 स्टेप फेस मसाज के बारे में बताया था जिससे फेस को पतला करने में मदद मिल सकती है.
फेस मसाज करने के लिए सबसे पहले कॉलर बोन से ऊपर 30 सेकेंड तक मसाज करें.
इसके बाद फेस पर बाहर की तरफ टैप करें फ्लूईड और कान के पीछ नीचे की तरफ लेकर आएं.
इसके बाद जॉलाइन पर भी मसाज ज़रूर करें.
जल्दी और अच्छे रिज़ल्ट के लिए इस मसाज को रोज़ाना करें.
यह भी देखें: Glass Skin Cream: शादी से पहले स्किन को बेदाग और चमकदार बनाने के लिए रोज़ाना लगाएं ये क्रीम