Dark Circles DIY Hack: आजकल सोशल मीडिया पर कई हैक्स आते रहते हैं. हाल ही में एक्टर रोशनी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर डार्क सर्कल्स के लिए एक DIY हैक शेयर किया है.
उन्होंने बताया कि आलू में विटामिन C, K और नियासिन (niacin) होता है जिनसे त्वचा पर निखार आता है. इसलिए यह सन डैमेज (damage) की वजह से हुई पिगमेंटेशन (pigmentation) पर अच्छे से काम करता है.
इसके लिए सबसे पहले एक आलू को कद्दूकस (grate) कर उसका जूस निकाल लें. इसके बाद दो कॉटन पैड्स को इसमें डुबाकर आंखों के नीचे 10 से 15 मिनट के लिए रखें.
उन्होंने यह भी बताया कि जब आपकी नींद पूरी ना हुई हो या आप बहुत थके हुए हो तब ये हैक काम करता है. लेकिन अगर आपको बहुत ज़्यादा डार्क सर्कल्स हैं तो आप डॉक्टर से कंसल्ट करें.
यह भी देखें: Dark Circles: क्या खीरा और ग्रीन टी बैग सच में डार्क सर्कल्स कम करते है? जानिए एक्सपर्ट की राय