Dasvi Promotion: मूवी 'A Thursday' की सक्सेस के बाद यामी (Yami Gautam) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi Promotion)की प्रमोशन को लेकर काफी बिज़ी हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान अपने गज़ब के फैशन सेंस (Fashion Statement) से फैंस का दिल चुरा रही है.
यह भी देखें: Priyanka Chopra in Saree: वो मौके जब प्रियंका चोपड़ा ने साड़ी पहन इंटरनेशनल इवेंट्स को किया ग्रेस
फिल्म दसवीं के प्रमोशन के लिए यामी मल्टी कलर ड्रेस के साथ मैचिंग ड्रेस में नज़र आईं. आउटफिट के साथ उनका मिनिमल मेकअप लुक एक परफेक्ट ‘बॉस लेडी’ वाइब्स दे रहा था. सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ लुक शेयर करते हुए यामी ने पोस्ट किया, "ब्लिंग इट ऑन! #DasviPromotions"
इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए यामी एक फ्लोरल ड्रेस में नज़र आईं जिसमें वो बॉस लेडी नहीं बल्कि ज़बरदस्त समर फैंशन गोल्स देती दिखाई दीं.
यह भी देखें: Gangubai Kathiawadi: आलिया पर चढ़ा 'व्हाइट' का खुमार, साड़ी से लेकर मिनी ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत
दरअसल, यामी का स्टाइल सेंस दूसरों से काफी अलग और एलिगेंट है. वो अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. मिक्स एंड मैच लुक को कैसे ग्रेस करना है...यामी ये आर्ट बखूबी जानती हैं.
यह भी देखें:Fashion Alert: कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है मौनी रॉय का क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक, आप भी लें इंस्पीरेशन