Cannes Festival 2022: Cannes फेस्टिवल का आगाज़ हुए 6 दिन हो चुके हैं. बॉलीवुड सितारों ने विदेशी मंच पर अपने अंदाज (Indian Celebs in Cannes) से अपने फैंस का दिल जीता. इस दौरान कई ऐसे प्राउड मोमेंट रहे जिनसे हर कोई हैरान रहा. दीपिका पादुकोण (Deepika in Indian Jury) ने बतौर इंडियन जूरी हर दिन अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस किया.
ये भी देखें: CANNES 2022: ‘लाल परी’ बनकर एक बार फिर रेड कार्पेट पर उतरीं दीपिका, जानिये उनके लुक की पूरी डिटेल
छठे दिन वो दिखाई दी अपने रेट्रो अवतार में. ग्रीन कलर के पोल्का डोट जंपसूट में वो रेड कार्पेट पर दिखाई दी. लुई वित्तों के इस जंपसूट में एक्ट्रेस कुछ कैंडिड पोजेस में दिखाई दी. बता दें दीपिका लुई वित्तों ब्रांड की पहली इंडियन एम्बेसडर भी हैं.
उनकी इस रेट्रो लुक को और खास बनाती है उनकी लूज़ पोनीटेल. इसके साथ मिनिमल लुक और ब्राउन लिप शेड काफी रिफ्रेशिंग लग रहे थे. पांव में व्हाइट स्टिलेटोज पहने काफी कॉन्फिडेंट दिखीं. एक्सैसरीज़ के तौर पर सिल्वर नेकलेस और हुप्स कूल वाइब दे रहे थे. हाथों पर सिल्वर ब्रैसलेट 90s के दौर की याद कराता है. हर लुक के साथ इस लुक ने भी वाह वाही बटोरी.