बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल दीपिका पादुकोण ने हालही में अपना सेल्फकेयर ब्रांड 82 डिग्री ईस्ट (82°E) लॉन्च किया है. उनका ये ब्रांड फिलहाल केवल 2 प्रोडक्ट्स के साथ ही बाज़ार में आया है, जिसमें एक ‘अश्वगंधा बाउंस’ मॉइस्चराइज़र और दूसरा ‘पैचोली ग्लो’ सनस्क्रीन है. मॉइस्चराइज़र की कीमत 2700 रुपये है जबकि सनस्क्रीन की 1800 रुपये रखी गई है.
यह भी देखें: Natasha Poonawalla Outfit: बिज़नेसवुमन नताशा ने किया फैशन एक्सपेरिमेंट, बॉलीवुड सिलेब्स को भी आया पसंद
प्रोडक्ट लॉन्च के बाद दीपिका इंस्टाग्राम पर लाइव हुईं और ब्रांड के नाम के पीछे की वजह और स्किनकेयर की इंपॉर्टेंस को शेयर किया.
दीपिका के इस नये वेंचर के लिए जहां कई मशहूर सिलेब्रिटीज़ और उनके फैंस की ओर से बधाई का सिलसिला जारी है, वहीं, कुछ लोग प्रोडक्ट्स की अधिक कीमत को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं.
यह भी देखें: Viral video: अपने बेस्टफ्रेंड की शादी में साड़ी और बिंदी लगाकर पहुंचे दो दोस्त, खूबसूरत वीडियो हुुआ वायरल