NMACC Launch: भारत की कमर्शियल कैपिटल मुंबई हाल ही में देश की फैशन कैपिटल (fashion capital) बन गई है. मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का लांच किया गया और इस में कई बॉलीवुड (bollywood) हस्तियां रेड कार्पेट (red carpet) पर नज़र आईं.
इस इवेंट में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मौजूद थे. इन सभी सेलिब्रिटीज़ ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने थे.
दीपिका पादुकोण की ऑउटफिट ख़ास तौर पर चर्चा में है. उन्होंने अनामिका खन्ना का पैंटसूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने सफ़ेद श्रग डाला था और मांग टीका भी लगाया था. वहीं रणवीर सिंह ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी और ये कपल हमेशा की तरह साथ में एकदम रॉयल और क्लासी लग रहे था.