बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि सफ़ेद बालों (grey hairs) को तोड़ने से और ज़्यादा सफ़ेद बाल उगते हैं. स्किन एक्सपर्ट जुश्या सरीन (Jushya Sarin) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.
यह भी देखें: Natural Hair Dye: बालों को कलर करने के लिए घर पर इस तरह बनाएं नैचुरल हेयर कलर
सरीन ने बताया कि हर बाल एक दूसरे से अलग होता है और एक बाल को तोड़ने से दूसरे बालों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता. बालों का सफ़ेद होना नैचुरल होता है और इसका एक बड़ा कारण पोषण की कमी भी होती है.
हालांकि, वह सफेद बालों को तोड़ने की बजाय हेयर कलर का इस्तेमाल करने या उन्हें काटने का सुझाव देती हैं, क्योंकि तोड़ने से जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है, स्कैल्प में सूजन हो सकती है और इससे गंजेपन की शुरुवात भी हो सकती है.