Coronation Ceremony: पश्चिम बंगाल के हुगली की फैशन डिज़ाइनर (fashion Designer), प्रियंका मल्लिक (Priyanka Mallik) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि 6 मई, 2023 को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में आयोजित होने वाले राज्याभिषेक समारोह के लिए उनके हैंडमेड दो डिज़ाइन्स को चुना गया है.
उन्हें यूनाइटेड किंगडम से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि एक बटरफ्लाई ब्रोच और रेड ड्रेस के उनके डिज़ाइन को चुना गया है और इसे समारोह में मेजस्टी, किंग चार्ल्स III और रानी पहनेंगे.
हालांकि प्रियंका को इस सेरिमनी में बुलाया गया है, लेकिन वो अपनी ख़राब हेल्थ की वजह से इसे वर्चुअली ही देखेंगी.