यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल दिलजीत दोसांझ के लिए बेहद स्पेशल है. सिर्फ इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी दिलजीत अपने टैलेंट से सभी को दीवाना बना चुके हैं. हाल ही में हुए यूएस टीवी शो में दिलजीत की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस शो की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें दिलजीत ऑल व्हाइट पंजाबी अटायर में नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसके साथ उन्होंने जो घड़ी पहनी है, उसकी कीमत जान सभी लोग हैरान हो गए हैं.
दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकन चैट शो 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फैलन' में म्यूज़िकल गेस्ट के रूप में शामिल होकर इतिहास रच दिया है. इस शो में दिलजीत ने अपने हिट गाने G.O.A.T. और बॉर्न टू शाइन परफॉर्म किए.
सोशल मीडिया पर इस शो की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें दिलजीत ऑल व्हाइट पंजाबी अटायर में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने सोने और डायमंड की वॉच पहनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ब्रिटिश ब्रांड ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक 41एमएम मॉडल है की घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग ₹1.2 करोड़ है.
जिम्मी फैलन शो के लिए दिलजीत ने एक सफ़ेद कढ़ाई वाला हाफ स्लीव कुर्ता और मैचिंग सफ़ेद पगड़ी के साथ सिल्वर हूप इयररिंग्स, ब्लैक टिंटेड एविएटर्स, ब्लैक वेस्ट, कड़ा, सफ़ेद मोज़े और काले और सफ़ेद हाई-एंकल स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया.
यह भी देखें: Foot Care: पैरों के तलवों में जलन के कारण नहीं आती रातभर नींद? इन नुस्खों को आजमाकर मिल सकती है राहत