Hair colours and haircuts for this festive season: फेस्टिवल के समय अच्छे से तैयार होना सभी को पसंद होता है लेकिन अगर बाल ही अच्छे ना लग रहें हो तो सारा लुक ख़राब हो जाता है. इसलिए इस फेस्टिव सीज़न के लिए कुछ लेटेस्ट हेयर कलर और हेयरकट जान लेना बेहतर होगा.
हाईलाइट्स का फैशन तो कभी पुराना नहीं होता. ब्राउन के सभी शेड्स और बरगंडी कलर इंडियन स्किन टोन के साथ काफी अच्छे लगते हैं.
नॉयर ब्राउन एक नया शेड है जो आपको ड्रमैटिक लुक देने के लिए काफी है.
यह बोल्ड और इंटेंस कलर लॉन्ग वेवी हेयर पर काफी सूट करते हैं तो इस दिवाली आप ये कलर ट्राई कर सकते हैं.
यह भी देखें: Diwali 2022: दिवाली पर लड़के ट्राई कर सकते हैं ये लेटेस्ट आउटफिट्स
सी शेप हेयरकट नेक से आगे की तरफ आता है और जॉलाइन को टच करता है, यह आपको बाउंसी और सॉफ्ट लुक देगा.
अगर इस बार आप बालों की लेंथ के साथ छेड़खानी नहीं करना चाहतीं तो इस बार आप विस्पी कर्टन बैंग्स ट्राई कर सकती हैं.
जो लोग शॉर्ट हेयर के दीवाने हैं उनके लिए ये हेयरकट एकदम सही है. शॉर्ट हेयर के लिए आप बॉब कट करा सकते हैं फिर चाहे वो बैंग्स के साथ हो या उसके बिना.