DIY Block Printing: यूं तो ब्लॉक प्रिंटिंग को लकड़ी के टुकड़ों (wooden blocks) से प्रोफेशनल्स के द्वारा किया जाता है लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे घर पर ही कपड़ों पर ब्लॉक प्रिंटिंग की जा सके. हां ऐसा तरीका है, आलू (Potato) की मदद से कपड़े पर ब्लॉक प्रिंटिंग की जा सकती है.
आलू से कपड़े पर ब्लॉक प्रिंटिंग करने के लिए आलू को बीच से काटकर उसके दो हिस्से करें. अब मार्कर से उसपर डिज़ाइन बनाएं. अब कार्विंग टूल से डिज़ाइन पर कार्व करना शुरू करें. अब आलू पर फैब्रिक पेंट लगाएं और किसी कपड़े पर पहले टेस्ट करें. प्रिंट सही आए तो इसका इस्तेमाल कुर्ती, टीशर्ट या बाकि कपड़ों पर प्रिंटिंग के लिए कर सकते हैं.
ब्लॉक प्रिंटिंग कपड़ों या पेपर पर की जाने वाला प्रिंटिंग स्टाइल है जिसे छोटे-छोटे ब्लॉक का इस्तेमाल करके किया जाता है. लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़ों पर अलग-अलग तरह के डिज़ाइन बने होते हैं, जिनपर पेंट लगाकर कपड़ों पर प्रिंट करके डिज़ाइन बनाया जाता है. ब्लॉक प्रिंटिंग की शुरूआत चीन से हुई थी लेकिन अब ये भारत में भी काफी पॉप्यूलर हो गया है.
यह भी देखें: Bengali Sarees: वो 5 बंगाली साड़ियां जो साड़ी लवर्स के पास तो होनी ही चाहिए