DIY Lip balm: सर्दी का मौसम यानि कि रूखे-फटे होठ और ड्राई स्किन की परेशानी. सर्दियों में इस परेशानी को दूर करने के लिए हम बता रहे हैं कुछ DIY लिप बाम के बारे में जिसे कुछ आसान इंग्रेडिएंट्स से आप घर पर ही तैयार कर सतते हैं. आइये जानते हैं.
यह भी देखें: Year Ender 2022: इस साल स्किन केयर ब्यूटी ट्रेंड्स में हिट है 'स्किन साइक्लिंग', एक्सपर्ट्स ने भी माना
हनी लिप बाम
बीजवैक्स, नारियल तेल, शहद और अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल को एक साथ पिघलाएं. उन्हें तबतक अच्छी तरह मिलाएं जबतक आपको मनचाहा टेक्सचर ना मिल जाए. अब इस मिक्सचर को एक कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें और होठों पर लगाएं.
ऑरेंज लिप बाम
एक पैन में थोड़ा पानी उबालें, उसमें शिया बटर और मोम डालें. एक बार जब सब पिघल जाएं तो ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें और नारियल तेल मिलाएं. इन्हें अच्छे से मिलाने के 30 मिनट बाद एक कंटेनर में रख लें
यह भी देखें: Year Ender 2022: लिप ब्लशिंग से लेकर हेयर बोटॉक्स तक, इस साल खूब चर्चा में रहे ये ब्यूटी ट्रेंड्स
स्ट्रॉबेरी लिप बाम
1-2 स्ट्रॉबेरी को क्रश कर इसका पेस्ट बना लें. इसे नारियल तेल में अच्छी तरह मिलाएं और फ्रिज में रख दें
बीटरूट लिप बाम
चुकंदर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें, इसमें 1 बड़ा चम्मच घी डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब मिश्रण को जमने के लिए फ्रिज में रख दें और यूज़ करें
यह भी देखें: Skincare tips for men: महिलाओं की तरह पुरुषों को भी होती है स्किनकेयर की ज़रूरत, फॉलो करें ये टिप्स